जयपुर | राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति का प्रदेश स्तरीय धरना एसएमएस हॉस्पिटल में 42वे दिन भी रहा जारी रहा | नर्सेज अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में पिछले कई दिनों से प्रदेश भर में 2 घंटे कार्य बहिष्कार कर प्रर्दशन कर रहे है लेकिन सरकार की और से अभी तक कोई सकारात्मक रुख नहीं आया है |
प्रदेश प्रवक्ता अनेश सैनी ने बताया की कल संपूर्ण राजस्थान में राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर नर्सेज ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर *घोषणा पत्र के वायदे निभावों दिवस मनाया* जिसके तहत जिला कलेक्टरो पर 5 सितंबर से सामुहिक हड़ताल पर जाने की सूचना जिला कलेक्टरों को दी।
जिला संयोजक महिपाल सामोता एवं जेपी कस्वां ने बताया कि आज 42 वें दिन एसएमएस हॉस्पिटल। एसएमएस हॉस्पिटल से अनेश सैनी, कैलाश शर्मा कांवटिया हॉस्पिटल से हुकमाराम चौधरी ,हीरालाल वर्मा ,यजेंद्र यादव,कैलाश गुर्जर व संदीप चौधरी कार्मिक अनशन पर रहें |
