Sunday, December 7, 2025
Homeराजस्थान280 ग्राम अफीम का दूध, 710 ग्राम विनिर्मित अफीम का दूध सहित...

280 ग्राम अफीम का दूध, 710 ग्राम विनिर्मित अफीम का दूध सहित आरोपी गिरफ्तार


  • जालोर 30 अगस्त। सायला थाना पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पोषाणा गांव निवासी मनाराम रेबारी पुत्र पीराराम (55) की रहवासी ढाणी पर दबिश देकर घर से 280 ग्राम अफीम का दूध, 710 ग्राम विनिर्मित अफीम का दूध बरामद कर आरोपी मनाराम को गिरफ्तार किया है।
    एसपी मोनिका सेन ने बताया कि मुखबिर से पोषाणा गांव निवासी मनाराम रेबारी के यहां अवैध मादक पदार्थ होने की सूचना मिली। सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल व सीओ रतनाराम देवासी के सुपरविजन एवं एसएचओ हुकम गिरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
    गठित टीम द्वारा आरोपी की रहवासी ढाणी पर दबिश देकर तलाशी ली गई। तलाशी में 280 ग्राम अफीम का दूध और 710 ग्राम विनिर्मित अफीम का दूध मिलने पर आरोपी मनाराम को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular