Sunday, December 7, 2025
Homeराजस्थान51 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनियों बसाने के प्रयास को किया...

51 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनियों बसाने के प्रयास को किया विफल



  जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण ने जोन-13 में निजी खातेदारी करीब 51बीघा कृषि भूमि पर 05 अवैध कॉलोनियों को प्रारम्भिक स्तर बसाने की कोशिश को नेस्तना नाबूद कर दिया। जोन-10 में नाई की थड़ी में व्यावसायिक प्रयोजनार्थ निर्माणाधीन फैक्ट्रीनुमा अवैध निर्माण बाउण्ड्रीवाल इत्यादि को प्रारंभिक स्तर पर ही ध्वस्त किया गया।


    मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जोन-13ए के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम कूकस शिव विलास के पीछे  जिला जयपुर में करीब 05 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भू रूपान्तरण कराये ‘‘जयपुर फार्म ’’ के नाम से नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के विगत दिनों में मौका पाकर रातों-रात बनायी गयी ग्रेवल-मिट्टी की सडके, बाउण्ड्रीवाल बनाकर प्लॉटिंग कर व अन्य अवैध निर्माण करने की सूचना प्राप्त होने पर जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से  पूर्णतः ध्वस्त किया गया |  संबंधित से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का नियमानुसार खर्चा-वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

  जेडीए ने जोन-13ए के क्षेत्राधिकार में अवस्थित कस्बा कानोता में करीब 06 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भू रूपान्तरण कराये ‘‘रॉयल सिटी ’’ के नाम से नयी अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के विगत दिनों में मौका पाकर रातों-रात बनायी गयी ग्रेवल-मिट्टी की सडके, व अन्य अवैध निर्माण करने की सूचना मिलने पर  जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन ने जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से  पूर्णतः ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। संबंधित से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का नियमानुसार खर्चा-वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular