जयपुर । कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस प्रोग्राम मे की टीम ने लुप्त हो रही मलह क्रीड़ा विधा का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगो का मनमोह लिया। शर्मा ने बताया कि महिलाओ ने मेहंदी प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, लहरिया प्रतियोगिता, हुई जिसमे लहरिया प्रतियोगिता में इंदु शर्मा विजेता रही | मेहंदी प्रतियोगिता में गुंजन शर्मा प्रथम रही साथ हि बच्चो में अंश शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | मधु शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में महिलाओ ने सभी प्रतियोगिताओ में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए |

पवन गौड़ ने बताया कि आज समाज के जिन बच्चो ने दसवी से बारहवी कक्षा 75 प्रतिशत अधिक अंक लाने वाले बच्चो एवं खेलो में नाम रोशन करने वाले समाज के बच्चो का का सम्मान किया गया | कार्यक्रम में विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी, सर्व बाह्राण के पं. सुरेश शर्मा, ज्ञान विहार विश्व विधालय के सुरेश शर्मा, ज्योतिषाचार्य पं. राज कुमार चतुर्वेदी, समाज सेवी शंकर लाल शर्मा, समाज सेवी संदीप शर्मा ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से मौजूद विप्र बंधुओ में जोश का संचार किया | समाज के लोगो ने राजनीति में उचित भागीदारी की मांग पुरजोर रखने के लिए निर्णय किया गया |

विप्र जागृति मंच के गिरिरेश तिवारी, महेंद्र शर्मा, मधु शर्मा, पंकज शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, कुलदीप शर्मा, आशीष शर्मा, पवन गौड़, चेतन शर्मा सुरेंद्र जोशी सहित अन्य समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे साथ हि बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाये भी मौजूद रही|
