जयपुर, 21 अगस्त। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जयपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत में जवाहर सर्किल पर नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य नाटिका के जरिये मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।
जिला स्वीप कॉर्डिनेटर डॉ. स्निग्धा शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 100 विधार्थियो ने नुक्कड़ नाटक के जरिये मतदान की अहमियत को आमजन के समक्ष प्रस्तुत किया। वहीं, मैं भारत हूं नृत्य नाटिका का मंचन करके भी उपस्थित दर्शकों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूदगी ने कलाकारों की हौसलाफजाई की। इस दौरान डॉ. स्निग्धा शर्मा ने मौके पर उपस्थित आमजन एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को ना केवल ईवीएम-वीवीपैट के द्वारा मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी साथ ही मतदान की शपथ भी दिलाई।
