जयपुर | ए. सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर जालोर ने आज कार्यवाही करते हुये विकास अधिकारी विजय कुमार को परिवादी से 10 हज़ार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है | विजय कुमार अम्बाका वाडा ( लाखेट ) जिला बालोतरा में कार्यरत है | अति. महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि ए. सी. बी. जालोर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि 74 हज़ार रूपये के बिल पास करवाने की एवज में विजय कुमार ग्राम विकास अधिकारी ने 10 हज़ार रूपये की राशी मांग कर परेशान कर रहा है जिस पर ए. सी. बी. जोधपुर उप महानिरीक्षक हरेंद्र महावर की सुपरविजन में ए. सी. बी. जालोर इकाई अति. पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया | निरीक्षक अरविन्द कुमार मई टीम के आज ट्रैप की कार्यवाही को अंजाम देते हुये विजय कुमार को परिवादी से रिश्वत की राशी लेते रेंज हाथों गिरफ्तार किया गया | ए. सी. बी. डी. आई. जी. महावर के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है मामले में ए. सी. बी. दुवारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा |
हेमंत प्रियदर्शी अति. महानिदेशक ने सारे प्रदेशवासियो से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 1064 एवं व्हाटअप हेल्पलाईन न. 9413502834 पर 24 X 7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना योगदान करे | आपको बता दे ए. सी. बी. राजस्थान राज्य में राज्य कर्मचारियों के साथ साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को अधिकृत है |
