Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानटूरिस्ट्स गाइड्स ने 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री कार्यालय में सौंपा

टूरिस्ट्स गाइड्स ने 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री कार्यालय में सौंपा

 

जयपुर | राजस्थान सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के लाइसेंस टूरिस्ट गाइड अपनी मांगों को मनाने के लिए शहीद स्मारक जयपुर पर धरना दिया । इस धरने में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए टूरिस्ट गाइड धरने में करीबन 500 गाइड्स शामिल हुए। रवि शंकर धाभाई ने बताया कि टूरिस्ट्स गाइड्स के प्रतिनिधि मंडल ने सचिवालय में जाकर मुख्यमंत्री कार्यालय के जॉइंट सेक्रेटरी ललित कुमार से मुलाक़ात कर विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौपा । प्रतिनिधिमंडल में टूरिस्ट गाइड्स की तरफ से दारा सिंह गुर्जर, प्रदीप सोनी, रवि शंकर धाभाई, ब्रज मोहन खत्री थे। शहीद स्मारक पर टूरिस्ट गाइड्स विजय सिंह, हर्षवर्धन सिंह, सुदीप चटर्जी, सलीम खान, नीरज सिंह, आदेश सैन, प्रदीप चटर्जी, राम गुर्जर , भवानी गुर्जर, नरेश कुमार पारीक इत्यादि टूरिस्ट गाइड्स ने राजस्थान के समस्त जिलों से आए हुए टूरिस्ट गाइड्स को संबोधित किया। ।

धाभाई ने बताया कि टूरिस्ट सीजन सिर्फ 6 महीने रहता है बाकी की 6 महीने ऑफ सीजन में टुरिस्ट गाइड्स को अपने परिवारजनों को भरणपोषण करने में काफी दिक्कतों एवं परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए राज्य सरकार से इनकी मांग है कि इनको सरकारी नौकरी देकर स्थाई किया जाए या आर्थिक सहायता या अनुदान दिया जाए जिससे यह लोग पर्यटन के क्षेत्र में अपना सक्रिय योगदान देकर अपना जीवन यापन कर सके । क्योंकि 60 वर्ष की आयु के बाद भी राज्य सरकार के द्वारा इनकी सामाजिक सुरक्षा या पेंशन योजना कुछ भी नही है टूरिस्ट गाइड्स की लिए भी उनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा एक सरकारी योजना एवम टूरिस्ट गाइड्स कल्याण बोर्ड गठित किया जाना चाहिए

राजस्थान सरकार बजट घोषणा द्वारा वर्ष 2021-22 में 1000 राजस्थान स्टेट लेवल एवं 5000 लोकल लेवल पर्यटक गाइडों के पद सर्जित किये गये थे । यह भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण हो चूकी है ओर पर्यटन विभाग द्वारा गाइड्स को लाइसेंस दे दिए गए है । राजस्थान के पर्यटक गाइडों की विभिन्न मांगे मे वर्ष 2021-22 में चयनित सभी राजस्थान स्टेट एवं लोकल 6000 गाइडों व सभी अनुभवी पुराने गाइडों को कार्मिक विभाग में शामिल कर नियमित मासिक वेतन दिया जायें । पर्यटक वर्ष में मात्र 4 महिने ही रोजगार मिल पाता है वह भी कुछ ही जिलों में उपलब्ध होता है । बाकी जिलों में गाइडों को वर्ष भर रोजगार नहीं मिल पाता । सरकार द्वारा पर्यटक गाइडों से शपथ – पत्र लिया गया जिसके तहत गाइड किसी भी सरकारी और निजी क्षेत्र में कार्य नहीं कर सकते । पर्यटकों से गाइड फीस भी दर्शक टिकट से साथ सम्मलित सरकारी राजकोष आय में सम्मलित किया जाए । राजस्थान पर्यटन विभाग के समस्त लाईसेंसधारी गाइडों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन स्कीम लागू की जावें । राजस्थान पर्यटक गाइडों को आरजीएचएस एवं निःशुल्क परिवहन सेवा प्रदान की जावें । राजस्थान पर्यटक गाइड की अकारणवश दुर्घटना मृत्यु हो जाने पर दुर्घटना बीमा स्कीम लागू की जावें एवं उसके परिवार को अनुकंपा के तहत नौकरी दी जावें । सभी ट्रेवल एजेंसीयों को पाबंद किया जावें कि वे राज्य सरकार के पर्यटक केन्द्र से ही गाइड लेवें ताकि गाइडों को काम करने का बराबर अवसर मिल सकें । राजस्थान पर्यटक गाइडों को व्यावसायिक क्षेत्र में ना देकर सभी लाईसेंसधारी गाइडों को स्थायी कर सरकारी कार्मिक विभाग की निगरानी में पर्यटकों अपनी मनमानी तरीके से लुटने से वंचित जावें ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular