Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानराजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल का हुआ समापन  ...

राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल का हुआ समापन  विजेताओं को मिले मेडल एवं प्रमाण-पत्र



जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज क्षेत्र के चारों जोनों मेे ’’खेलेगा राजस्थान-जीतेगा राजस्थान’’ की थीम पर चल हुये राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के चारों जोनों में समापन समारोह आयोजित किया गया।  हवामहल-आमेर जोन में चौगान स्टेडियम में मुख्य अतिथि कैबिनटे मंत्री महेश जोशी ने खिलाड़ियों को  मेडल वितरित किए। किशनपोल जोन में मुख्य अतिथि विधायक अमीन कागजी रहे।  आदर्श नगर जोन के समापन समारोह मे समाजसेवी फिरोज खान मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर वार्ड 100 के पार्षद, उपायुक्त आशीष कुमार व अन्य अधिकारी,  एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। सिविल लाइन जोन में पुरस्कार वितरण समारोह में पार्षदगण, अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
आयुक्त  राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि आदर्श नगर जोन में कबड्डी, क्रिकेट वॉलीबॉल के कलस्टर 477 में 100, 200, 400 की दौड, कलस्टर 478 में 100, 200, 400 मीटर की एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबाल एवं क्रिकेट कलस्टर 437 में बॉस्केटबॉल के फाईनल मैच आयोजित हुए। इन खेल मैदानों पर विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 8000 खिलाड़ी पंजीकृत हुए । उन्होंने  बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने सारे फाइनल मैच पूरे जोश के साथ खेले और सभी खिलाडियों ने आपसी भाईचारा एवं प्रेम भाव का संदेश दिया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular