जयपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने आदेश जारी कर बाबूलाल शर्मा जयपुर जिला अध्यक्ष को सर्व ब्राह्मण महासभा का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत करने के आदेश जारी किए हैं । पंडित सुरेश मिश्रा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि शर्मा पिछले 30 वर्षों से समाज की सेवा कर रहे हैं
शर्मा जलदाय विभाग में कर्मचारी नेता होने के साथ-साथ समाज को भी पूरा समय दे रहे हैं और बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहे हैं इन्होंने समाज को संगठित करने में और समाज के हर आंदोलन में मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया है चाहे वह आरक्षण आंदोलन का मामला हो या फिर ब्राह्मण समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय हो रहा है तो उसके साथ भी खड़े रहे, ऐसे कर्मठ नेता को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाने से सर्व ब्राह्मण महासभा मजबूत होगी।
