जयपुर, 12 जनवरी। मुख्यमंत्री के कर्मचारियों से बजट पूर्व संवाद में लैब टेक्निशियन प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने हरियाणा, उत्तराखंड, तमिलनाडु एवं बंगाल बिहार जैसे राज्यों से भी कम ग्रेड पे की पीड़ा को रखा | प्रदेश जितेंद्र सिंह ने बताया कि दूसरे राज्यों में ग्रेड पे 4200 मिल रही है राजस्थान में जांच कार्य सुदृढ़ और मजबूत है उसके बावजूद लैब टेक्नीशियन को ग्रेड पे 2800 मिल रही है ।
1 साल से चिकित्सा मंत्री,वित्त विभाग ,कार्मिक विभाग, आरपीएससी, एवं विधि विभाग से अनुमोदित पदनाम पत्रावली को कैबिनेट का अनुमोदन नहीं मिल पा रहा सभी सक्षम स्तर पर संपर्क गुहार लगा चुका। पैरामेडिकल की मेरिट एवं बोनस आधारित सीधी भर्ती की मांग को प्रमुखता से रखा । मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा प्रवक्ता बाल कृष्ण शर्मा,महामंत्री तरुण सैनी, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह राजावत, विशिष्ट सचिव सुरेश देवाना ने बताया 17 साल पूर्व का स्टॉपिंग पैटर्न है जांचों का दबाव बड़ा है लेकिन स्टाफिंग पैटर्न को नहीं बदल गया अंतिम पद को चिकित्सा विभाग के ही अन्य संवर्गों की भांति राजपत्रित करने2 की मांग रखी है।
