जयपुर, 9 जनवरी | EWS आरक्षण मंच के प्रतिनिधिमंडल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाक़ात कर सवर्ण और EWS के लंबित मुद्दों से अवगत कराया और आगाह किया कि दो वर्ष पूर्ण होने पर भी हमारे मुद्दे लंबित है यदि आगामी बजट में पूरे नहीं होते है तो फिर विधानसभा सत्र में धरना और अनशन के लिए मजबूर होंगे । ईडब्ल्यूएस वर्ग व सामान्य वर्ग में राजपूत, ब्राह्मण, वैश्य, माथुर, कायस्थ, जैन, मुस्लिम और अन्य अनारक्षित वर्ग आता है सरकार को बने हुये दो वर्ष पूर्ण हो चुके है। प्रदेश में भाजपा स्वयं आप प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, समाज कल्याण मंत्री, विधायक, सांसद सभी को इस बावत् अवगत करवा चुके है, लेकिन मुद्दे लंबित है ।
भाजपा अध्यक्ष राठौड़ से आग्रह किया कि उक्त बोर्डो में आरएएस अधिकारी लगा कर EWS बोर्ड, विप्र कल्याण बोर्ड, देवस्थान बोर्ड और अन्य बोडों का संचालन जनहित में किया जाए, बजट आवंटित किया जाये साथ ही मंदिर माफी की जमीनों के लिये सख्त दिशा निर्देश जारी किये जाये। जिससे सवर्ण वर्ग में सरकार और पार्टी के प्रति विश्वास कायम रहें। प्रतिनिधिमंडल में EWS आरक्षण मंच के अध्यक्ष सुनील उदेईया , परशुराम सेना के अध्यक्ष एड० अनिल चतुर्वेदी ,विप्र महासभा अध्यक्ष योगेंद्र भारद्वाज ,संयोजक जितेंद्र मिश्रा, युवा अध्यक्ष दीपेश मिश्रा, उपाध्यक्ष कैलाश जोशी , देवेंद्र शर्मा ,संजय त्रिवेदी , संजोग शर्मा, सुरेश बागड़ा , महिला उपाध्यक्ष वीणा शर्मा , वैश्य महासभा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र मित्तल के साथ दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे |
