Wednesday, January 28, 2026
Homeधार्मिकपरकोटा गणेश मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव मनाया

परकोटा गणेश मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव मनाया



जयपुर, 24 जयपुर | परकोटा गणेश मंदिर मे ब्रह्मलीन  कैलाश चंद शर्मा राहुल शर्मा की प्रेरणा आशीर्वाद से बुधवार को  पौष बड़ा महोत्सव फूल बंगला झांकी का आयोजन हुआ। मंदिर महंत अमित शर्मा ने बताया कि भगवान गणपति का प्रातः गंगाजल सुगंधित औषधियों के गुनगुने जल से पंचामृत अभिषेक कराया । भगवान को नवीन चोला धारण कराकर नवीन पोशाक चांदी का मुकुट धारण करवाया ।  मनमोहक फूल बंगला झांकी सजाकर पुए, सूजी का हलवा, पकौड़ी, पूड़ी, सब्जी, हरे धनिया की चटनी , तिल से बने व्यंजनों का   भोग लगा कर पौष बड़ा झाँकी सजायी । गणपति का फूलों से श्रृंगार कर भक्तों ने श्री गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ किए । मंदिर परिसर को फूल बंदरवाल और लाइट से सजाया । संत महंतों के सानिध्य में प्रथम पूज्य की महाआरती हुई । स्थानीय भजन गायकों ने भगवान गणपति का भजनों के माध्यम से गुणगान किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular