Wednesday, January 28, 2026
Homeधार्मिकसैन कॉलोनी में मंदिर सभागार का विस्तार का कार्य हुआ शुरु

सैन कॉलोनी में मंदिर सभागार का विस्तार का कार्य हुआ शुरु



जयपुर, 14 दिसम्बर। सैन कॉलोनी, झालाना डूंगरी स्थित मंदिर एवं सभागार भवन के विस्तार कार्य का शुभारंभ भव्य एवं धार्मिक वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मालवीय नगर विधानसभा के विधायक एवं पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने विधिवत रूप से कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ रहे। कार्यक्रम में वर्तमान नगर निगम अध्यक्ष एवं पार्षद लक्ष्मण सिंह नूनीवाल, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा, ब्रह्मकुमार सैनी, राजेश शर्मा एवं बजरंग शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों का स्वागत बालाजी सेवा समिति की ओर से बालकिशन शर्मा, विनोद सैन, डॉ. अनिल सैन, लक्ष्मण सैन, सिकंदर सैन, अशोक सैन, अनुज शर्मा, महेश सिसोदिया, रामकिशोर, किशनाराम, अंकुर अग्रवाल, महावीर वैष्णव, रामकरण, कमलेश सैन, किरण सैन सहित श्री बालाजी सेवा समिति के समस्त कार्यकर्ताओं एवं कॉलोनीवासियों द्वारा माला एवं साफा पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया ।

इस दौरान मंदिर के पुजारी पंडित महावीर प्रसाद वैष्णव ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवाई।पूजा उपरांत मुख्य अतिथि कालीचरण सराफ एवं अन्य अतिथियों द्वारा मंदिर एवं सभागार भवन के विस्तार कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। विधायक कालीचरण सराफ ने अपने संबोधन में कहा कि सैन कॉलोनी स्थित मंदिर एवं सभागार का विस्तार क्षेत्रवासियों के लिए धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का एक सशक्त केंद्र बनेगा। उन्होंने नगर निगम, पार्षद एवं श्री बालाजी सेवा समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कॉलोनीवासियों को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular