जयपुर, 9 दिसम्बर । राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में प्रशासनिक कार्यों एवं गतिविधियों की बेहतर समझ, समन्वय तथा कुशल संचालन हेतु क्षमता निर्माण (Capacity Building) के अंतर्गत कुलपति प्रो. संजीव शर्मा की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशासनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘कौशलम्’ का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के सभी विभागो के विभागाध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। प्रो. शर्मा ने कहा कि कौशलम् 2025 संस्थान में सहयोग, समन्वय और टीम-आधारित कार्य संस्कृति को मजबूत करेगा। कौशलम् 2025 में टीम की शक्तियों एवं कमजोरियों की पहचान, प्रभावी टीमवर्क रणनीतियों का निर्माण तथा यह समझना था कि नेतृत्व के व्यवहार का संस्थागत प्रदर्शन पर क्या प्रभाव पड़ता है। चर्चा में यह भी विशेष रूप से रेखांकित किया गया कि अलग-थलग कार्य करने की प्रवृत्ति से हटकर अंतर-विभागीय सहयोग, समन्वय एवं साझा उत्तरदायित्व की संस्कृति विकसित की जाए।
प्रशिक्षण के दौरान अनेक सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें संवादात्मक केस स्टडीज़, प्रतिभागी-नेतृत्व वाले व्याख्यान और व्यावहारिक प्रबंधन अभ्यास शामिल थे। प्रत्येक प्रतिभागी को संस्थागत प्रशासन, शैक्षणिक तंत्र, चिकित्सालय प्रबंधन, अनुसंधान प्रक्रियाओं तथा रोगी सेवा से संबंधित एक वास्तविक परियोजना दी गई। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को नेतृत्व व्यवहार, टीमवर्क, प्रबंधन रणनीतियों और विभागीय समन्वय की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी गई। संवादात्मक केस स्टडीज़ व चर्चा सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों ने वास्तविक परिस्थितियों का विश्लेषण किया। प्रत्येक समूह को प्रशासन, शैक्षणिक ढांचे, चिकित्सालय प्रबंधन, अनुसंधान प्रक्रियाओं तथा रोगी सेवा से जुड़ी वास्तविक परियोजनाएँ सौंपी गईं। प्रस्तुतिकरण के दौरान प्रतिभागियों ने पक्ष-विपक्ष में तर्क रखे और समस्या समाधान पर अपने विचार साझा किए। करीब 10 घंटे चले इस प्रशिक्षण में समूह गतिविधियां, रोचक खेल और संगीत सत्र ने प्रतिभागियों में नई ऊर्जा और सौहार्द भरा।
