Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थाननशा मुक्त भारत की ओर प्रेरक पहल में स्कूलों छात्रों ने लिया...

नशा मुक्त भारत की ओर प्रेरक पहल में स्कूलों छात्रों ने लिया बदलाव का वचन



जयपुर, 5 दिसम्बर। युवा पीढ़ी को नशे के खतरे से बचाने और एक स्वस्थ, जागरूक समाज की नींव रखने के उद्देश्य से दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के बोध प्रकल्प द्वारा जयपुर के विभिन्न विद्यालयों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सरदार राम सिंह मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल, पालड़ी मीना और फर्स्ट स्टेप एकेडमी, बागरणा में हुए इन आयोजनों में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर नशा मुक्ति का सामूहिक संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के युवा सेवादारो ने नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों पर प्रभावी प्रस्तुति देते हुए युवाओं को जागरूक किया।
साध्वी लोकेश भारती जी ने संबोधन में कहा कि युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं। यदि वे नशे से दूरी बनाकर अपनी ऊर्जा रचनात्मक कार्यों में लगाएँ, तो देश की प्रगति कई गुना तेज हो सकती है। सत्र के अंत में छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ ने नशे से दूर रहने और समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ ली। उनका यह सामूहिक उत्साह पूरे परिसर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर गया।

विद्यालय प्रबंधन ने इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में स्वस्थ आदतें, आत्म-नियंत्रण, और जिम्मेदार नागरिकता की भावना विकसित करने में अत्यंत सहायक होते हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की ओर बढ़ते खतरे से बचाना, उन्हें सही दिशा में प्रेरित करना और समाज में नशा मुक्त भारत का मजबूत संदेश देना है। निस्संदेह, यह प्रयास राष्ट्रीय लक्ष्य की ओर एक प्रभावशाली कदम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular