Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानगरीब के घर पर दुर्भावनावश कार्यवाही रोकने के लिए जेडीसी से मांग

गरीब के घर पर दुर्भावनावश कार्यवाही रोकने के लिए जेडीसी से मांग


जयपुर, 31 अक्टूबर। जयपुर के ज़ोन-01 के विवेक विहार कॉलोनी में एक पुजारी के छोटे से 65 गज के मकान को दुर्भावनावश तोड़ने के ख़िलाफ़ विभिन्न संगठन जयपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त आनंदी से मिल कर मामले को पुनः परीक्षण करवा कर न्याय की माँग रखी । विप्र महासभा के संस्थापक सुनील उदेईया , प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र भारद्वाज, परशुराम सेना प्रमुख एड अनिल चतुर्वेदी, पुजारी संघ के अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने जेडीसी को बताया कि पहले प्रभावशाली लोगो के दबाव में पुजारी का मंदिर में निवास का कमरा तोड़ा, फिर मंदिर से बेदख़ल किया । उसके बाद मात्र 65 गज के निजी आवास के छज्जे व बालकनी तोड़ी और अब पूरा मकान ही ध्वस्त करने की कार्यवाही की जा रही है जो सरासर पिक एंड चूज है ।

शहर में कई बड़े बड़े अवैध निर्माण हो रहे है वह नजर नहीं आते है। वही प्रभावशाली लोगों के दबाव के चलते जेडीए के अधिकारियों को कॉलोनी में अंदर एक छोटा सा पुजारी का मकान ही तोड़ने को आतुर है । इस कार्यवाही से प्रताड़ित होकर पुजारी त्रिलोक नाथ ने कोई बड़ा कदम उठाने को मजबूर होकर सामाजिक संगठनों से गुहार लगाई तब सामाजिक संगठनों ने जेडीसी और डीआईजी से मिल कर न्याय की माँग रखी । जिस पर जेडीसी ने मामले को पुनः परीक्षण के आदेश देकर न्याय संगत कार्यवाही का आश्वासन दिया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular