Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानकर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने कार्मिक सचिव से की मुलाकात

कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने कार्मिक सचिव से की मुलाकात


जयपुर । मुख्य सचिव सुधांशु पंत के निर्देश पर आज कार्मिक (शासन) सचिव श्रीमती शुचि त्यागी के साथ अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) की वार्ता आयोजित हुई। जिसमें सरकार द्वारा बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में विलंब और मांग पत्र पर वार्ता नहीं होने के कारण महासंघ ने “काली दीपावली मनाने” का निर्णय लिया था।

कर्मचारी महासंघ प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि वार्ता के दौरान हालांकि संविदा कर्मी, बकाया बजट घोषणा आदि पर प्रारंभिक चर्चा हुई लेकिन कार्मिक शासन सचिव श्रीमती शुचि त्यागी ने कहा कि उन्हें हाल ही में चार्ज प्राप्त हुआ है और उन्हें कर्मचारियों के मुद्दों को विस्तार से समझने का अवसर चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि दीपावली के बाद महासंघ को पुनः वार्ता के लिए बुलाया जाएगा तथा कर्मचारियों की मांगों पर व्यापक विचार विमर्श उपरांत सार्थक और सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

वार्ता में कार्मिक शासन सचिव श्रीमती शुचि त्यागी, संयुक्त सचिव श्रीमती दीपाली भगतानी, महासंघ प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़, महासंघ संरक्षक कुलदीप यादव तथा राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह नरूका उपस्थित रहे। मुख्य सचिव के निर्देश और कार्मिक शासन सचिव की संवेदनशील पहल को देखते हुए महासंघ ने काली दीपावली मनाने के कार्यक्रम को रद्द करने का निर्णय लिया है। इससे पूर्व मुख्य सचिव सुधांशु पंत को महासंघ एकीकृत द्वारा 21 अक्टूबर का सार्वजनिक अवकाश घोषित की जाने की मांग भी की ताकि राज्य के संपूर्ण अधिकारी कर्मचारी अपने गांव शहरों में परिवार वालों के साथ रहकर दीपावली मना सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular