जयपुर, 12 अक्टूबर | जयपुर शहर के वार्ड 115 में साबरमती अपार्टमेंट के सामने की सड़क की बदहाल स्थिति ने स्थानीय निवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है। गड्ढों से भरी यह सड़क न केवल यातायात के लिए खतरा बनी हुई है, बल्कि बारिश में जलभराव के कारण पूरी तरह अवरुद्ध हो जाती है। पास ही स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों, शिक्षकों और अन्य राहगीरों की सुरक्षा इस सड़क के कारण खतरे में है। कई बार नगर निगम से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से निवासियों में भारी रोष है।
इसी गंभीर समस्या को उजागर करने के लिए स्थानीय निवासियों ने साबरमती अपार्टमेंट के सामने प्रदर्शन कर सरकार को चेताया जिसमें प्रशांत कुमार, विनीत शर्मा, धीरेश जैन, अशोक मेघवाल, राशीद हसन, फिरोज और मोहसिन के साथ अन्य निवासी मौजूद रहे। वहीं प्रकाश जायसवाल ने बताया कि नियत समय में मरम्मत पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस धरने को साबरमती अपार्टमेंट और आसपास की कॉलोनियों के निवासियों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। इसका उद्देश्य जयपुर नगर निगम और राज्य सरकार का ध्यान इस ज्वलंत समस्या की ओर आकर्षित करना है। साबरमती अपार्टमेंट प्रताप नगर सांगानेर के सामने की सड़क की तत्काल मरम्मत की जाए साथ ही जलभराव रोकने हेतु प्रभावी ड्रेनेज व्यवस्था हो |
