जयपुरप, 12 अक्टूबर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के महिला सशक्तिकरण प्रकल्प संतुलन ने जयपुर के ऐतिहासिक श्री रामचंद्र जी मंदिर, बड़ी चौपड़ में भर हुंकार महिष मर्दिनी सी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह आयोजन नारी शक्ति के सम्मान और समाज में महिला सशक्तिकरण की नवीन चेतना के निर्माण के उद्देश्य से किया गया। साध्वी शैलेशा भारती ने बताया कि माँ महिषासुर मर्दिनी की कथा केवल पौराणिक कहानी नहीं, बल्कि प्रेरक केस स्टडी है। जब नारी आध्यात्मिक जागृति पाती है, तो वह अपने सर्वोच्च स्वरूप में प्रकट होती है।
संस्थान विश्व में शांति और बंधुत्व स्थापित करने के लिए सक्रिय है। इसके सात सामाजिक प्रकल्पों में से एक है ‘संतुलन’, जो लगभग 65,000 स्वयंसेविकाओं और 6,000 साध्वियों के साथ महिला सशक्तिकरण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। दिव्य गुरु आशुतोष महाराज कहते हैं कि हर भ्रष्ट कार्य के पीछे एक भ्रष्ट सोच होती है। जब तक हम अपने विचारों को ईश्वर की ओर नहीं मोड़ते, तब तक हम समाज में सही और गलत का अंतर नहीं समझ सकते।
इस आयोजन में अनेक गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा में चार चाँद लगाए। इनमें प्रमुख रूप से श्रीमती मंजू शर्मा, सांसद जयपुर श्रीमती गुंजन शर्मा विश्व हिंदू परिषद, झीला संगरिया हेमंत कुमार शर्मा अध्यक्ष, डीग झीला, राजेश मेहता स्टेट प्रेसिडेंट, FIPA रामअवतार गुप्ता पार्षद शामिल रहे। सभी अतिथियों ने संतुलन प्रकल्प के सामाजिक एवं आध्यात्मिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम नारी सम्मान एवं सशक्तिकरण की दिशा में समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं।
