जयपुर, 10 अक्टूबर। प्रान्तीय नल मजदूर यूनियन इंटक (जलदाय विभाग) के प्रदेशाध्यक्ष संजय सिंह शेखावत ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी से आग्रह किया है कि आगामी दीपावली पर्व से पहले राज्य कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा अतिशीघ्र की जाए, साथ ही बोनस राशि में बढ़ोतरी भी की जाए। उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग के कर्मचारी प्रत्येक त्यौहार पर जनता को निर्बाध जल सेवा उपलब्ध कराने में अपनी अतिआवश्यक सेवाएं निभाते हैं। ऐसे में कर्मचारियों को समय पर और नकद बोनस भुगतान किया जाना आवश्यक है, ताकि वे भी अपने परिवार के साथ त्यौहार की खुशियों में सम्मिलित हो सकें।
प्रदेशाध्यक्ष शेखावत व जिला अध्यक्ष ताराचन्द सैनी ने कहा कि यदि राज्य सरकार बोनस में बढ़ोतरी कर शीघ्र नगद भुगतान की घोषणा करती है, तो इससे समस्त राज्य कर्मचारियों में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ पड़ेगी, जिससे उनका मनोबल के साथ कार्यक्षमता भी बढ़ेगी।
