जयपुर श्री श्याम रंगीला सेवा संस्था ( रजि. ) की और से 6 अगस्त को होनी वाली पालकी यात्रा और वन विहार एवं झूला महोत्सव के संस्था के सदस्यों ने जयपुर प्रथम पूज्य मोती डुंगरी गणेश जी को निमंत्रण पत्र दिया संस्था के अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल ने बताया कि 6 संस्था कार्यालय से आनंद बाड़ी सूरज पोल गेट तक श्याम बाबा की पालकी यात्रा गाजे बाजे के साथ निकली जायेगी उसके बाद आंनद बाड़ी पर 2.15 बजे से देश प्रदेश के भजन गायको दुवारा अपने भजनो के माध्यम से रिझाएंगे
इस दौरान श्री श्याम रंगीला सेवा संस्था ( रजि. ) के दिलीप खंडेलवाल, राजेश नाटाणी, भवानी शंकर शर्मा, राजेश बम्ब, राजेश रावत, आशीष खूंटेटा, मनीष नाटाणी, अशोक जी , राजेंद्र बड़ाया, मुकेश शर्मा मौजूद रहे
