Saturday, December 6, 2025
Homeलोकल न्यूज़गलता तीर्थ में गौशाला निर्माण के लिए  हुआ भूमि पूजन 

गलता तीर्थ में गौशाला निर्माण के लिए  हुआ भूमि पूजन 


जयपुर 19 अगस्त। फिनोवा कैपिटल और जयपुर जिला प्रशासन के संयुक्त सहयोग से जयपुर के प्राचीन तीर्थस्थल गलताजी धाम परिसर में एक भव्य एवं आधुनिक गोशाला के निर्माण हेतु भूमि पूजन नगर निगम हेरिटेज जयपुर की महापौर श्रीमती कुसुम यादव ने किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय गलता तीर्थ धाम परिसर में हमारी सांस्कृतिक एवं सामाजिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन व फिनोवा कैपिटल संयुक्त रूप से  निर्माण की जा रही गौशाला के लिए भूमि पूजन हुआ है। गौ-संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आरंभ की गई यह महत्वाकांक्षी पहल क्षेत्र में पशु कल्याण और पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा देगी। नवनिर्मित गौशाला में गौ माता के संरक्षण हेतु अत्याधुनिक सुविधाएं सहित स्वच्छ जल एवं चारे की उचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर हेरिटेज महापौर ने  घोषणा कि यहां नगर निगम हेरिटेज की ओर से 20-20 लाख रुपये की लागत से दो पार्क राधारानी व जानकी के निर्माण करवाया जायेगा । अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशीष कुमार ने बताया कि गलता तीर्थ परिसर को भव्य व सुव्यवस्थित करने का निरन्तर प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इस कड़ी में फिनोवा कैपिटल के सीएसआर मद करीब 12 लाख से 60×80  वर्ग फुट क्षेत्र भूमि पर गलता तीर्थ परिसर में रह रही 40 से 50 गौवंश के लिए सुव्यवस्थित भव्य व आधुनिक गौशाला का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान नगर निगम हेरिटेज अतिरिक्त आयुक्त सुरेन्द्र यादव, नगर निगम आदर्श नगर डीसी युगान्तर शर्मा, देवस्थान विभाग सहायक आयुक्त प्रथम रतन लाल योगी, देवस्थान विभाग  सहायक आयुक्त द्वितीय महेन्द्र देवतवाल व फिनोवा कैपिटल के प्रतिनिधि अर्पित गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular