अजमेर, 14 अगस्त । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के अंदर निर्वाचित अध्यक्ष एवं नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, महामंत्री करण सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन दोषी, उपाध्यक्ष हर्ष खत्री, संयुक्त मंत्री के.जी. कुमावत, संगठन मंत्री अनिकेत महावर और कोषाध्यक्ष शिव शंकर शर्मा ने शपथ ली।
कार्यक्रम में बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा, विशेषाधिकारी श्रीमती नीतू यादव, वित्तीय सलाहकार श्रीमती रश्मि बिस्सा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं सहायक कर्मचारी महामंत्री कुंदन सिंह नरूका कर्मचारी उपस्थित रहे। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ और राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह नरूका ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित की।
