कोटा 13 अगस्त । शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर 14 अगस्त से 17 अगस्त तक कोटा प्रवास पर रहेंगे। दिलावर यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा 15 अगस्त को 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संभाग मुख्यालय कोटा में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर 13 अगस्त को रात्रि 8:00 बजे जयपुर से प्रस्थान कर सड़क मार्ग के द्वारा कोटा पहुंचेंगे। 14 अगस्त को रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र के ढाबा देह मंडल में आयोजित लाडली बहन रक्षा सूत्र कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रातः 11:30 बजे बघेरवाल मांगलिक भवन, मैन चौराहा, मोड़क गांव, कोटा में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री क्षेत्र की बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाएंगे। दोपहर 2:30 बजे चेचट मंडल में महाजनों का बाग, चेचट में लाडली बहन रक्षा सूत्र कार्यक्रम होगा।
15 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे स्वाधीनता दिवस समारोह में महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम नयापुरा में ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम के बाद दोपहर 12:00 बजे कोटा में ही आयोजित प्रतिभा रत्न एवं अभिभावक सम्मान समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 3:00 बजे छप्पन भोग पंचायत समिति कार्यालय, खैराबाद के सामने,खैराबाद मंडल का लाडली बहन रक्षा सूत्र कार्यक्रम होगा जिसमें मंत्री मुख्य अतिथि रहेंगे। रात्रि विश्राम कोटा में रहेगा।
अगले दिन 16 अगस्त को प्रातः 11:00 रामगंज मंडी नगर का लाडली बहन रक्षा सूत्र कार्यक्रम अग्रसेन अतिथि गृह, बाजार नंबर एक, रामगंज मंडी में आयोजित होगा।
दोपहर 2:00 बजे सुकेत मंडल का लाडली बहन रक्षा सूत्र कार्यक्रम,मांगलिक भवन, सुकेत में होगा। 17 अगस्त को प्रातः 8:00 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास, डायट परिसर, रावतभाटा रोड ,कोटा में समावेशी शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले 34 विद्यार्थियों को अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम किया जाएगा। इसी दिन दोपहर को 12:00 मुल्की पंचायत समिति श्री कृष्ण यदुवंशी अहीर समाज द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं यदुवंश गौरव प्रतिभा सम्मान समारोह, ग्राम रीछी ,तहसील चेचट,जिला कोटा में आयोजित होगा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
