Saturday, December 6, 2025
Homeलोकल न्यूज़हर घर तिरंगा अभियान में गोविन्द देव मंदिर में 2100 तिरंगे का...

हर घर तिरंगा अभियान में गोविन्द देव मंदिर में 2100 तिरंगे का हुआ वितरण


जयपुर, 11 अगस्त | स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य नागरिकों में देशप्रेम, एकता और राष्ट्र के प्रति सम्मान की भावना को जागृत करना रहा। महंत अंजन कुमार गोस्वामी के पावन सानिध्य में आयोजित इस विशेष अवसर पर चाकर स्वयं सेवकों द्वारा 2100 तिरंगा ध्वजों का निशुल्क वितरण किया गया। मंदिर प्रांगण में भक्तों ने तिरंगा उत्साह के साथ ग्रहण किया, इसे अपने-अपने घरों, दुकानों एवं संस्थानों पर  लगाने का संकल्प लिया।


महंत गोस्वामी ने कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्र की आन, बान और शान का प्रतीक है। स्वतंत्रता दिवस न केवल हमारे वीर शहीदों के बलिदान को याद करने का दिन है, बल्कि यह संकल्प लेने का अवसर भी है कि हम अपने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे  इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज देते हुए स्वतंत्रता की महत्वता को समझाया और उन्हें स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और जिन्होंने इस स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिए बलिदान दिया ऐसे महापुरुषों की गौरव गाथा के बारे में जानकारी प्रदान की।


इस अवसर पर राधा गोविंद देव जी के चाकर  स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह और सेवा भाव से ध्वज वितरण की व्यवस्था संभाली तथा उपस्थित जनसमूह को देश भक्ति के संदेश और‘ हर घर तिरंगा’ अभियान का महत्व समझाया। लोगों को प्रेरित किया कि तिरंगा केवल उत्सव का प्रतीक न होकर, हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बने। मंदिर परिसर में देशभक्ति गीतों की गूंज और तिरंगे की शोभा से वातावरण गौरवमय एवं भावुक हो उठा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों ने भारत माता  की जय और जय हिंद की जयकारे लगाए जिससे संपूर्ण वातावरण देश प्रेम से ओतप्रोत हो गया हो गया |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular