जयपुर, 6 अगस्त | वर्तमान में जयपुरिया हॉस्पिटल में डिप्टी डायरेक्टर पद पर कार्यरत डॉ गिरिवर शर्मा रोगियों की देखभाल में नवाचार और स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार में सक्रिय है वही डॉ शर्मा सामाजिक सेवा परियोजनाओं से जुड़े हुए है | साथ ही किडनी वॉरियर, फाउंडेशन, ऑर्गन इंडिया, SOTO, NOTO और रोटरी क्लब के साथ मिल कर अंगदान जागरूकता, ट्रांसप्लांट खेलो को बढ़ावा देने का काम कर रहे है |
उन्होंने ने जयपुरिया हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में मरीज़ो और उनके परिजनों के लिए विशेष प्रतीक्षा स्थान अशोक स्मृति वाटिका के निर्माण रोटरी क्लब के माध्यम से करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करी डॉ शर्मा पेतांक, वॉलीबाल, और एथलेटिक्स में निपूर्ण है उन्होंने राष्ट्रिय ट्रांसप्लांट खेलो ( चंडीगढ़ ) में शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीता और एशियन पेतांक चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फ़ाइनल तक पहुंचे | इस समय जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स 2025 में भारत का प्रतिनिधत्व कर रहे है जिसमे शॉटपुट, वॉलीबाल, पेतांक में भाग लेंगे |
