जयपुर, 6 अगस्त | राज्य के सहकारिता निरीक्षकों ने आज जयपुर में एक संगठित और शांतिपूर्ण रूप से आयोजित कार्यक्रम के तहत सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक को एक राज्य स्तरीय ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन के माध्यम से सहकारिता निरीक्षकों ने वर्षों से लंबित वेतन विसंगति को समाप्त करने, समयबद्ध पदोन्नति, तथा सेवा शर्तों में व्याप्त असमानताओं के शीघ्र समाधान की मांग उठाई।ज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया कि विभाग के निरीक्षकों को अन्य समकक्ष विभागों की तुलना में कार्यभार अधिक एवं संसाधन न्यून प्राप्त हैं, बावजूद इसके उन्हें उचित पदोन्नति समय पर नहीं मिल पा रही है और वे वेतनमान विसंगतियों से वर्षों से पीड़ित हैं। यह स्थिति विभागीय मनोबल को सीधे प्रभावित कर रही है।
उनकी मुख्य मांग में सहकारिता निरीक्षकों की वेतन विसंगति को शीघ्र समाप्त किया जाए। साथ ही पदोन्नति की स्पष्ट समय-सीमा और प्रक्रिया निर्धारित की जाए। वही अन्य राज्यों की तर्ज पर सेवा शर्तों में सुधार किया जाए ! वही राज्य के विभिन्न जिलों में सहकारिता निरीक्षक संघ की जिला इकाइयों ने जिला सहकारिता अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे | जिनमें राज्य स्तर पर प्रस्तुत माँगों को ही दोहराया गया। यह प्रदेशव्यापी कार्यक्रम सहकारिता विभाग के निरीक्षकों की एकजुटता और संगठनात्मक शक्ति का प्रतीक बना।
