जयपुर, 14 जुलाई। अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ मानसरोवर संभाग द्वारा रविवार, 20 जुलाई को जयपुर शहर में चातुर्मास कर रहे दिगंबर जैन संतों और आर्यिका माताजी के दर्शनार्थ के लिए तीसरी मुनि – आर्यिका दर्शन का आयोजन कर रहे है सोमवार को वरुण पथ पर चातुर्मास कर रहे उपाध्याय उर्जयंत सागर महाराज ससंघ और सांगानेर चित्रकूट कॉलोनी में चातुर्मास कर रहे आचार्य सुंदर सागर महाराज ससंघ सानिध्य में आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया गया । यात्रा के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू, राष्ट्रीय सचिव प्रमोद बाकलीवाल, यात्रा मुख्य संयोजक कुलदीप छाबड़ा, सह संयोजक सुदर्शन पाटनी, नरेश शाह, वरुण पथ संयोजक अनंत जैन, राकेश छाबड़ा, प्रिया बाकलीवाल, रवि जैन, हीरा पथ, मीरा मार्ग, थड़ी मार्केट, एसएफएस कॉलोनी, इंजीनियर्स कॉलोनी, राधा निकुंज इत्यादि के संयोजक उपस्थित रहे।
मुख्य संयोजक कुलदीप छाबड़ा ने बताया रविवार को प्रातः 6.30 बजे मुनि आर्यिका दर्शन यात्रा का शुभारंभ उपाध्याय उर्जयंत सागर महाराज का मंगल आशीर्वाद और सानिध्य प्राप्त कर वरुण पथ मानसरोवर जैन मंदिर से यात्रा प्रारंभ की जाएगी इसके उपरांत यह यात्रा कीर्ति नगर में मुनि आदित्य सागर महाराज, गायत्री नगर में मुनि पावन सागर महाराज, दुर्गापुरा में आर्यिका सरस्वती माताजी, प्रताप नगर सेक्टर 8 में मुनि अरह सागर महाराज, चित्रकूट कॉलोनी सांगानेर में आचार्य सुंदर सागर महाराज, चौमू का बाग सांगानेर में आर्यिका नंदीश्वरी मति माताजी, थड़ी मार्केट में आर्यिका प्रशांतमति माताजी और बगरू में आचार्य नवीननंदी महाराज ससंघ के दर्शन लाभ प्राप्त किए जाएंगे साथ आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ जिनालयों में विराजमान 24 तीर्थंकर भगवानों के दर्शन और संतों की अमृतवाणी सुनने का लाभ प्राप्त होगा।