जयपुर, 8 जुलाई | गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी में द्वादश ज्योतिर्लिंग पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में भौम प्रदोष धूमधाम से मनाया गया | मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि द्वादश ज्योतिर्लिंग महादेव का पंचामृत विभिन्न तीर्थ जल और ऋतु फल रसों से अभिषेक उपरांत माल्यार्पण कर शिवजी को अति प्रिय बेलपत्र के वर्षों से भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार कर महाआरती की गई | इस दौरान मंदिर में आए सभी श्रद्धालुओं को राजकुमार चतुर्वेदी ने शिव जी के प्रसाद स्वरूप पौधे देकर कर पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का सन्देश देते हुए कहा कि पेड़ रहेंगे जो मनुष्य जीवन सुरक्षित रहेगा |
