Sunday, December 7, 2025
Homeराजस्थानEWS, सामान्य वर्ग से संबंधित बोर्ड के संचालन को लेकर ध्यानाकर्षण ज्ञापन...

EWS, सामान्य वर्ग से संबंधित बोर्ड के संचालन को लेकर ध्यानाकर्षण ज्ञापन की शुरुआत

 जयपुर । EWS बजट और सामान्य वर्ग से संबंधित बोर्ड के संचालन और अन्य माँगो को लेकर ध्यानाकर्षण ज्ञापन की शुरुआत की । अभियान की शुरुआत में विधायक गोपाल शर्मा और विधायक बालमुकुंद आचार्य को ध्यानाकर्षण ज्ञापन दिया गया । EWS आरक्षण मंच के संयोजक और विप्र महासभा संस्थापक सुनील उदेईया ने ज्ञापन देकर अवगत कराया कि लगातार तीन वर्ष से दिया जा रहा EWS वर्ग का बजट इस बार नहीं दिया गया और सभी बोर्ड बंद पड़े हुए है जिससे सामान्य वर्ग में रोष है ईडब्ल्यूएस वर्ग व सामान्य वर्ग में राजपूत, ब्राह्मण, वैश्य, माथुर, कायस्थ, जैन, मुस्लिम और अन्य अनारक्षित वर्ग आता है जो एक बड़ा वोट बैंक है और सत्ता परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सरकार को बने हुये एक वर्ष सात माह हो चुके है अतः इस वर्ग के उत्थान और कल्याण हेतु हमारी मांगों को माननीय मुख्यमंत्री जी और पार्टी आलाकमान को भिजवा कर ध्यानाकर्षण करने का दायित्व निभा कर सहयोग करें | 

 राजस्थान सरकार में वर्ष 2022-23 में 100 करोड़, वर्ष 2023-24 में 200 करोड़ और 2024-25 में 150 करोड़ रुपये का बजट ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिये आवंटित किया गया था। लेकिन इस वर्ष 2025-26 में शून्य बजट दिया गया है। ऐसा क्यों और किन अधिकारियों की वजह से हुआ जांच करवा कर स्पेशल बजट 500 करोड़ स्वीकृत किया जायें।  ईडब्ल्यूएस बोर्ड, विप्र कल्याण बोर्ड, देवस्थान बोर्ड, अग्रसेन बोर्ड, महाराणा प्रताप बोर्ड, व्यापारी कल्याण बोर्ड में अध्यक्षों की नियुक्ति तक आरएएस अधिकारी की प्रशासक के रूप में नियुक्ति कर बोर्डो को सुचारू रूप से संचालन किया जायें क्योंकि अन्य सभी बोर्ड अल्पसंख्यक बोर्ड, वक्फ बोर्ड, मदरसा बोर्ड, देवनारायण बोर्ड, एसटी / एससी आयोग, माटीकला बोर्ड, आदि संचालित है।  केन्द्र सरकार की भर्तियों में पाँच साल आयु सीमा छूटे एवं भूमि भवन की शर्त में शिथिलता देने हेतु केन्द्र सरकार को अभिशंषा की जाये। पंचायत चुनावों और नगर निकाय चुनावों में पार्षद, सदस्य, प्रधान, प्रमुख, सभापति, मेयर सभी सीटों पर अन्य आरक्षित वर्ग की तरह दस प्रतिशत सीटों पर आरक्षण देकर गरीब वर्ग को राजनीति में प्रतिनिधित्व दिया जाये।  देवनारायण योजना की तर्ज पर ईडब्ल्यूएस वर्ग के बजट से निजी संस्थानों में सभी कोर्सों में बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाये।6. मंदिर के पुजारियों को मंदिर भूमि के संरक्षक के रूप में दिये जाने वाले लाभों के संबन्ध में राजस्व विभाम ग्रुप-6 दि० 30.09.2022 की पालना सुनिश्चित हेतु जिला कलेक्टरों को दिशा निर्देश दिये जाये ध्यानाकर्षण ज्ञापन देने के दौरान सुनील EWS आरक्षण मंच के संयोजक एवं विप्र महासभा संस्थापक सुनील उदेईया के नेतृत्व में राजेंद्र मित्तल महामंत्री अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, योगेंद्र भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष, विप्र महासभा, दीपेश मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, ओपी शर्मा, देवेंद्र भारद्वाज, डॉ सुमित तिवाड़ी, सत्य प्रकाश शर्मा , बीना शर्मा, ममता शर्मा, आदि मौजूद रहे | 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular