Saturday, December 6, 2025
Homeधार्मिकहरमाड़ा क्षेत्र के मन्दिरों में चोरों का बोलबाला

हरमाड़ा क्षेत्र के मन्दिरों में चोरों का बोलबाला


जयपुर ,29 जून। मंदिरों में चोरों का आतंक हरमाड़ा क्षेत्र के समीपअखेपुरा पूरा मंदिर वाली ढाणी में बने दक्षिण मुखी बालाजी महाराज के मंदिर में रात सवा बजे चोर ने मंदिर में डोग लगाकर अंदर घुसा और मंदिर में पीतल की घंटी दान पेटी झालर बाल्टी लोटा समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गया ।

मंदिर के पुजारी बाबूलाल शर्मा ने बताया कि सुबह 5:00 बजे मैं मंदिर में गया मंदिर मंदिर की लाइट जली हुई थी और अंदर जाते मैंने घंटी बजाने का प्रयास किया तो घंटी नहीं मिली मैं फिर इधर-उधर देखा तो दान पेटी भी नहीं मिली आगे देखा तो पीतल की झालर बाल्टी लोटिया वह इलेक्ट्रॉनिक मशीन में लगी हुई पीतल की घंटियां भी लेकर चला गया जिसकी शिकायत मैंने ऑनलाइन कंप्लेंट की दौलतपुर थाने की टीम वहां पहुंची और जांच पड़ताल चालू कर दी लेकिन अभी तक चोर सीसी कैमरे मेंहै लेकिन पकड़ से बाहर है और भी आसपास के मंदिरों में पहले भी चोरियां हो चुकी है इस चोरी की वारदात क्षेत्र से ग्रामीण वह आसपास के क्षेत्रवासियो में आक्रोश है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular