जयपुर, 18 मई | पृथ्वीराज नगर की कॉलोनियों वासियों ने सरकारी पानी आने से पहले ही जलदाय विभाग पर लूट का आरोप लगाया है | जानकारी के अनुसार गोविंदपुरा एवं गोकुलपुरा की कई कॉलोनियों में सरकारी पानी की लाईन डल चुकी है | लेकिन यही सुविधा वहा की जनता के परेशानी का सबब बन गयी है | जिसकी सुनवाई ना तो जलदाय विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर रहे है | और ना ही जन प्रतिनिधी कर रहे है जिसके चलते लोगो को सड़को पर उतरने को मजबूर होना पड़ा है |
संघर्ष समिति के लोगो ने बताया कि जहा कुछ लोगो को निजी जानकारी के आधार पर 4100/- रूपये में पानी का कनेक्शन दिया गया है वही जलदाय विभाग एवं सरकार आम जनता से 11000/- से 20000/- रूपये तक वसूली जा रही है | इस समस्या को लेकर आज गोविंदपुरा एवं गोकुलपुरा के निवासियों ने सयुक्त रूप से ग्रीन सिटी गार्डन रेसीडेंसी विशाल रैली निकाल कर अपना विरोध प्रर्दशन किया | यह रैली ग्रीन सिटी गार्डन रेसीडेंसी से शुरू हो कर प्रामनन्द वाटिका, गिर्राज नगर, महता कॉलोनी, प्रताप सर्किल होते हुए मार्बल मंडी पर पहुंचे | वहा से विधायक के घर पर जा कर अपना ज्ञापन सौंपा |
संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि पृथ्वीराज नगर के वार्ड 43 से 55 तक में मार्च 2025 तक बीसलपुर पानी के कनेक्शन के लिए ऑफ लाइन आवेदन से डिमांड राशी + 4000/- रूपये में कनेक्शन दिए गये थे | लेकिन अब यह डिमांड राशी + 8100/- निर्धारित कर दी गयी है | जब पूर्व के ठेकेदार / प्लंबर 4000/- रूपये में कनेक्शन कर रहे थे तो एक ही फर्म ने राशी बड़ा कर 8100/- रूपये कर दी है जो न्याय संगत नहीं है | उन्होंने आरोप लगाया कि ज्यादातर कॉलोनियों में रोड नहीं बनी हुई है फिर भी विभाग रोड कट के नाम पर शुल्क वसूला जा रहा है | जनता ने कहा कि जेडीए पट्टे जारी करते समय ही रोड, बिजली , पानी आदि सुविधाओं का शुल्क वसूल लेता है |
4100 / – रूपये से राशी बढ़ा कर 8100 /- किये जाने पर कही ना कही मिली भगत को उजार करता है | वहा के लोगो ने आरोप लगाया कि जलदाय विभाग के अधिकारी मिलीभगत के चलते जनता की परेशानी सुनने को तैयार नहीं है | ना तो अधिकारी कार्यालय में मिलते है ना ही जनता के फ़ोन उठाते है | सघर्ष समिति ने कहा कि हमारी जायज मांग पर समाधान नही किया गया तो आंदोलन उग्र रूप में करना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जलदाय विभाग के अधिकारिओ की होगी |
