Thursday, December 11, 2025
Homeराजस्थानसरकारी पानी से पहले की जा रही लूट के खिलाफ आंदोलन को...

सरकारी पानी से पहले की जा रही लूट के खिलाफ आंदोलन को मजबूर जनता 


जयपुर, 18 मई | पृथ्वीराज नगर की कॉलोनियों वासियों ने  सरकारी पानी आने से पहले ही जलदाय विभाग पर लूट का आरोप लगाया  है | जानकारी के अनुसार गोविंदपुरा एवं गोकुलपुरा की कई कॉलोनियों में सरकारी पानी की लाईन डल चुकी है | लेकिन यही सुविधा वहा की जनता के परेशानी का सबब बन गयी है | जिसकी सुनवाई ना तो जलदाय विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर रहे है | और ना ही जन प्रतिनिधी कर रहे है जिसके चलते लोगो को सड़को पर उतरने को मजबूर होना पड़ा है | 
संघर्ष समिति के लोगो ने  बताया कि  जहा कुछ लोगो को निजी जानकारी के आधार पर 4100/- रूपये में पानी का कनेक्शन दिया गया है वही जलदाय विभाग एवं सरकार आम जनता से 11000/- से 20000/- रूपये तक वसूली जा रही है | इस समस्या को लेकर आज गोविंदपुरा एवं गोकुलपुरा के निवासियों ने सयुक्त रूप से ग्रीन सिटी गार्डन रेसीडेंसी विशाल रैली निकाल कर अपना विरोध प्रर्दशन किया | यह रैली ग्रीन सिटी गार्डन रेसीडेंसी से शुरू हो कर प्रामनन्द वाटिका, गिर्राज नगर, महता कॉलोनी, प्रताप सर्किल होते हुए मार्बल मंडी पर पहुंचे | वहा से विधायक के घर पर जा कर अपना ज्ञापन सौंपा | 
संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि पृथ्वीराज  नगर के वार्ड 43 से 55 तक में  मार्च 2025 तक बीसलपुर पानी के कनेक्शन  के लिए ऑफ लाइन आवेदन से डिमांड राशी + 4000/- रूपये में कनेक्शन  दिए गये थे | लेकिन अब यह डिमांड राशी + 8100/- निर्धारित कर दी गयी है | जब पूर्व के ठेकेदार / प्लंबर 4000/- रूपये में कनेक्शन कर रहे थे तो एक ही फर्म ने राशी बड़ा कर  8100/- रूपये कर दी है जो न्याय संगत नहीं है | उन्होंने आरोप लगाया कि ज्यादातर कॉलोनियों में रोड नहीं बनी हुई है फिर भी विभाग रोड कट के नाम पर  शुल्क वसूला जा रहा है | जनता ने कहा कि  जेडीए पट्टे जारी करते समय ही रोड, बिजली , पानी आदि सुविधाओं का शुल्क वसूल लेता है | 
4100 / – रूपये से राशी बढ़ा कर 8100 /- किये जाने पर कही ना कही मिली भगत को उजार करता है | वहा के लोगो ने आरोप लगाया कि जलदाय विभाग के अधिकारी मिलीभगत के चलते जनता की परेशानी सुनने को तैयार नहीं है | ना तो अधिकारी कार्यालय में मिलते है ना ही जनता के फ़ोन उठाते है | सघर्ष समिति ने कहा कि हमारी जायज मांग पर समाधान नही किया गया तो आंदोलन उग्र रूप में करना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जलदाय विभाग के अधिकारिओ  की होगी | 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular