Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानआतंकवाद के खिलाफ और सशक्त भारत देश के लिये-हम सब एक है...

आतंकवाद के खिलाफ और सशक्त भारत देश के लिये-हम सब एक है तो ही सेफ है




जयपुरo, 27 अप्रैल। सर्व समाज और समुदाय के बुद्धिजीवी एकत्रित हुए और आम जन को सौहार्द और शांति की अपील की । सभी ने एकसुर में कश्मीर के पहलगाम में आंतकियों द्वारा 26 हिन्दुओं का नरसंहार किया गया है। आतंकी संगठनों का दहशत फैलाने के साथ ही देश में अशान्ति फैलाने का बडा षडयंन्त्र बताया । इस घटना में जयपुर के ही एक युवा नीरज उधवानी की भी हत्या हुई है जो पूरे शहर और प्रदेश के लिये दुखद है।

सभी ने अपील है कि इस आतंक और आतंकवादियों के खिलाफ मिल कर लड़ें और दहशतगर्दियों के इरादों को कामयाब नही होने दे। अपने देश की अस्मिता, अखण्डता और देश को तोडने वाली ताकतों का बहिष्कार करने और उनसे लडने का प्रण लें साथ ही हम सभी हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म के लोग आपसी सौहार्द और प्रेम बनाये रखें। किसी भी अफवाह में नही आकर माहौल को किसी भी सूरत में खराब नही होने दे। हम सब एक है तो ही सेफ है। शहर नायब काजी सैयद अजगर अली ने कहा कि हम सब हिंदू ही है क्योंकि हिंदुस्तान में रहते है और सभी का सनातन धर्म से ही उद्भव है हम सब को एकजुट रहना है और विघटनकारी ताक़तो से लड़ना है । फाइट फ़ोर राइट के अध्यक्ष सुनील उदेईया ने कहा कि जयपुर के माहौल को किसी भी क़ीमत पर बिगड़ने नहीं देंगे । जयपुर शहर पर्यटन का गढ़ है और विदेशी पर्यटक परकोटे में आते है और सभी का रोज़गार व्यापार इसी से चलता है माहौल यदि ख़राब किया तो सभी को नुक़सान होगा । देश की केंद्र सरकार और सेना को आतंकवाद पे चोट करने और जड़ से उखाड़ने के लिये हम सब को एकजुट रहना होगा और उनका मनोबल बढ़ाना होगा । सिख समाज के गुरुचरण सिंह ने कहा कि राजनीतिक लोगो को शहर का माहौल ख़राब नहीं करना चाहिए और आतंक के ख़िलाफ़ एकजुट होने की ज़रूरत है । परशुराम सेना के अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी ने कहा कि जयपुर की आबोहवा को शुद्ध बनाये रखने के लिए सभी संगठन और सर्व समाज को एक साथ आकर प्रयास करना है और पुलिस प्रशासन को माहौल बिगाड़ने वालों से सख़्ती से निपटना होगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular