जयपुर की, 27 अप्रैल । दिव्यांगता मुक्त भारत के संकल्प को साकार करते हुए शारदा शिक्षा एवं विकास समिति द्वारा जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान सभागार में रेयर डिजीज की निःशुल्क OPD एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल, मुंबई के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित चिकित्सकों द्वारा सेरेब्रल पाल्सी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों की जांच, उपचार तथा काउंसलिंग की गई।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, माननीय न्यायाधीश पंकज भंडारी, डॉ. गोपेश मंगल, विभागाध्यक्ष पंचकर्म विभाग, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर ने किया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. तरल नागदा और उनकी विशेषज्ञ टीम ने बच्चों का परीक्षण कर उपचार संबंधी दिशा-निर्देश के विषय मे जानकारी दी। इस अवसर पर एक विशेष संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने सेरेब्रल पाल्सी जैसी गंभीर बीमारी के लक्षण, उपचार तथा रोकथाम के विषय में जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा समाज में इस विषय को लेकर जागरूकता बढ़ाना था।
शिविर में सैकड़ों दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया और विशेषज्ञों से नि:शुल्क परामर्श प्राप्त कर लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रचारक श्रीवर्धन, बाबूलाल , कमल , मुरलीधर एवं विकास नौटियाल सहित अनेक गणमान्य अतिथियों एवं प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
