जयपुर, 15 अप्रैल। आज जवाहर कला केंद्र में माइक्रोस्कोप के आविष्कारक जकारिया जेनसन के जन्मदिवस पर अंतरराष्ट्रीय लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया गया | लैब टेक्नीशियन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मौजूद रही जिनका कार्यक्रम में महिला शक्ति ने चुनरी ओढ़ाकर एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने साफा पहनाकर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि राकेश शर्मा निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह मंच पर मौजूद रहे | लैब टेक्नीशियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने लैब टेक्नीशियन के संक्रमण भरे कार्य जिसमें कोरोना, स्वाइन फ्लू, ट्यूबरक्लोसिस व एचआईवी जैसी गंभीर एवं संक्रामक बीमारियों सहित अत्याधुनिक HLA, न्यूरोलॉजी ,कार्डियोलॉजी, एनाटॉमी के बढ़ते जांच कार्यभार पर प्रकाश डाला| लैब टेक्नीशियन संघ के जनहित में किए गए विभिन्न कार्यों जिनमें 0 से 14 साल तक की लड़कियों और कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए बिना रक्तदान के रक्त उपलब्ध कराना, 72 घंटे तक लगातार कार्य, परिवार सहित रक्तदान, वृक्षारोपण आदि जैसे कार्यक्रम प्रदेश के लैब टेक्नीशियन द्वारा जनहित में किए गए |
जितेंद्र सिंह ने पड़ोसी राज्यों के जांच कार्य का भार भी प्रदेश के लैब टेक्नीशियन पर होने का उपमुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए अनेकों राज्यों हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल में लैब टेक्नीशियन की ग्रेड पे 4200 और मात्र राजस्थान में 2800 ग्रेड पे होने से अवगत कराया|उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रदेश के समस्त लैब टेक्नीशियन को लैब टेक्नीशियन दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए लैब टेक्नीशियन के संक्रमण भरे जांच कार्य जिसमें कोरोना स्वाइन फ्लू या विभिन्न जांचों के बीच गुणवत्तापूर्ण रिपोर्ट की तारीफ की | उन्होंने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में जांचों का अत्यधिक महत्व है ,सही जांच ही सही इलाज का आधार होता है| सही जांच ही लाइन आफ ट्रीटमेंट का निर्धारण करती हैं संक्रमण का सबसे पहले लैब टेक्नीशियन को ही सामना करना पड़ता है | कैडर की वेतन विसंगतियों को लेकर उपमुख्यमंत्री ने अन्य राज्यों में वेतनमानों का अध्ययन कराकर डबल इंजन सरकार में इसके पूर्ण समाधान का आश्वासन दिया ।
संघ के मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरफूल कुमावत मोहन सिंह राजावत ने सभी पधारे अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित किया| जिला अध्यक्ष विजय सिंह गौड़, प्रवक्ता बालकृष्ण शर्मा, सुरेश देवाना, बलवान यादव, नंदकिशोर कुमावत, अमित गौड, दलबीर सिंह, विनय वशिष्ठ, योगिता गुप्ता, नीलम पचौरी, सज्जन सोनी, शुगर सिंह, राजेश शर्मा, हरिशरण यादव, चंद्र मोहन गौत्तम सहित SMS हॉस्पिटल, गणगौरी, जनाना, महिला, जेके लोन, कावटिया, जयपुरिया, सैटेलाइट सहित सभी अस्पतालों के लैब टेक्नीशियन मौजूद रहे।
