जयपुर, 12 जयपुर | हनुमान जन्मोत्सव एक हिंदू त्योहार है जो हिंदू देवता और रामायण और इसके कई संस्करणों के नायकों में से एक, हनुमान के जन्म का उत्सव मनाता है। हनुमान जन्मोत्सव भारत के हर राज्य में समय और परंपरा के अनुसार भिन्न होता है। जिसके के चलते आज जयपुर में सभी हनुमान मंदिरो में सुबह से भक्तो का ताता लगा हुआ है | इसी के तहत गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी पंचमुखी हनुमान मंदिर में पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया | प्रातः काल भगवान हनुमान को दिव्या तीर्थ जल दिव्य औषधि पंचामृत से अभिषेक किया गया | उसके बाद नूतन नवीन लाल रंग की पोशाक धारण कराई गयी | वही बाललाल में भोग अखरोट की बर्फी और लाल फल से और अनार का भोग लगाया गया | इस दौरान 501 से अधिक बच्चों ने सामूहिक रूप में हनुमान चालीसा के पाठ किये |
