Tuesday, April 22, 2025
Homeलोकल न्यूज़नाहरगढ़ रोड हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले विधायक बालमुकुंद आचार्य 

नाहरगढ़ रोड हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले विधायक बालमुकुंद आचार्य 


जयपुर, 8 अप्रैल | हवा महल विधायक बालमुकुंदआचार्य ने कहा कि कल रात नाहरगढ़ रोड पर जो दर्दनाक हादसा हुआ, उसने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है। एक कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा तेज़ रफ्तार गाड़ी से आम नागरिकों को कुचलना न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि यह कानून की खुली अवहेलना है। इस हादसे में कई मासूमों की जान गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवारों के साथ न्याय दिलाने के लिए। धरने पर बैठा हूं | मै सभी पीड़ित परिवारों विश्वास दिलाना चाहता हूं कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मैं व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देख रहा हूं और ऐसे अपराधी को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने के लिए संकल्पित हूं। मुझे अपनी सरकार पर पूरा भरोसा है कि न सिर्फ दोषी को सख्त सजा मिलेगी, बल्कि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द उचित सहायता और मुआवज़ा भी मिलेगा। हमारी सरकार हमेशा पीड़ितों के साथ खड़ी रही है, और इस बार भी न्याय पूरी मजबूती के साथ होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular