कोटा, 5 अप्रैल । विधायक संदीप शर्मा ने कहा है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में न केवल प्रदेश बल्कि प्रदेशवासियों के भी सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। हमने पहले साल में ही शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, खनन, पर्यटन, रोजगार, आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण जैसे क्षेत्रों में विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं वहीं 2037 के विकसित राजस्थान का भी खाका हमने तैयार कर लिया है। यह बात उन्होंने महावीर नगर द्वितीय में विधायक कोष से निर्मित वाचनालय का लोकार्पण करते हुए कही।
शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार आज गली गली में निजी लायब्रेरी खुल रही है और बड़ी संख्या में लोग उनमें पढ़ने जा रहे हैं, उसी प्रकार यह सार्वजनिक पुस्तकालय भी लोगों को अध्ययन का वातावरण उपलब्ध करवायेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लोगों की अपेक्षाओं के अनुसार योग भवन, पुस्तकालय, वाचनालय बनवाए गए हैं और आमजन की मांग पर अन्य स्थानों पर भी ऐसे निर्माण करवाये जाएंगे।
लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में विकास में भारी भेदभाव हुआ, जहां कांग्रेसी पार्षदों के क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण पर करोड़ों रूपए खर्च हुए वहां भाजपा पार्षदों के क्षेत्र सड़क, नाली, लाईट जैसी मूल जरूरतों के लिए भी तरसते रहे। अब भाजपा सरकार आने के बाद सभी क्षेत्रों में समान विकास और सभी शहरवासियों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया गया है। कार्यक्रम में पार्षद गोपालराम मण्डा, कमलकांत शर्मा, डॉ. कमलेश केदावत, रमेश जोशी, आर डी विजय, मनमोहन विजय, सूर्यप्रकाश गुप्ता, परमानन्द, बनवारी, प्रकाश, अशोक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।