जयपुर, 28 मार्च। जलदाय विभाग में काफी समय से कर्मचारियों की कई मांगे लंबित थी । उसमें से एक तकनीक कर्मचारियों की पदोन्नति मांग थी जिस पर
राजस्थान वॉटर वर्क्स कर्मचारी संघ बहुत समय से प्रयासरत था । संघ प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव ने कल जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी से मुलाकात उनको बताया कि 2 महीने से फोरमैन सेकंड के पदोन्नति का मामला अटका हुआ है। जिस मंत्री महोदय ने तुरंत एक्शन लेते हुए मुख्य अभियंता प्रशासन दिनेश गोयल को दिए पर पदोन्नति कर पद स्थापन के निर्देश दिये।

आज मुख्य अभियंता प्रशासन दिनेश गोयल ने कर्मचारियों पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए । राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव, प्रदेश प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा ने राज्य सरकार के जलदाय मंत्री का आभार जताया।साथ ही आशा कि मंत्री महोदय बाकी मांगों पर भी शीघ्र ही कर्मचारियों पक्ष में कारवाही करेंगे। आपको बता कि आज 20 तकनीकी कर्मचारियों को फोरमैन सेकंड के पद पर पदोन्नति मिली है।