जयपुर, 18 मार्च । राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ, नई दिल्ली ने आयुर्वेद के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले चिकित्सको ओर शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में अनेक लोगों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान कुलपति प्रो. संजीव शर्मा को केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव, सांसद डॉ राजीव भारद्वाज, आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, पद्मभूषण वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ (RAV) द्वारा ‘फेलो ऑफ राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ (FRAV) 2024-25’ की उपाधि से सम्मानित किया गया है।
यह प्रतिष्ठित सम्मान आयुर्वेद के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और समर्पण के लिए प्रदान किया गया है।
यह सम्मान आयुर्वेदिक चिकित्सा, शोध एवं शिक्षा में प्रो. शर्मा जी के उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करता है। उनके मार्गदर्शन में संस्थान ने न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं।
इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय के शिक्षकों, चिकित्सको, अधिकारियों कर्मचारियों ओर विद्यार्थियों ने प्रोफेसर संजीव शर्मा को इस अवसर पर बधाई दी। इस अवसर पर समस्त आयुर्वेद जगत गर्व महसूस कर रहा है ।