कोटा, 19 मार्च । विधायक संदीप शर्मा ने कहा है कि कोटा शहर में तीन तीन फिल्टर प्लांट संचालित हैं जिनसे 520 एमएलडी पेयजल का उत्पादन हो रहा है इससे 25-30 लाख लोगों को 24 घंटे जलापूर्ति की जा सकती है। फिर भी यदि कोटा की 16-17 लाख की आबादी को पर्याप्त पानी नहीं मिला तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा | इसलिए अधिकारी ग्रीष्म ऋतु की आहट के साथ अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें। अपने कार्यालय में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन सभी लोगों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और समस्त संसाधन उपलब्ध करवा रही है, ऐसे में विभागीय लापरवाही के कारण गर्मी में लोगों को पानी नहीं मिला तो दोषी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि वे शीघ्र ही विभाग के सभी अभियंताओं की एक बड़ी बैठक लेंगे जिसमें क्षेत्र में भावी कार्यों का रोड़मेप तैयार किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि आवश्यकता से ज्यादा उत्पादन के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिलने के पीछे पानी की छीजत ही मुख्य कारण है। इसलिए जल्द से जल्द जर्जर पाइप लाइन को बदलने की डीपीआर तैयार कराई जाए, हमारे पास धन की कमी नहीं है, अमृत योजना के साथ ही 15वें वित्त आयोग में जर्जर पाइप लाईनों को बदलने का कार्य करवाया जा सकता है। शहर के कई स्थानों पर नई पुरानी मिलाकर 4-4 पाईप लाईनें डली हुई हैं, इससे रिसाव, गंदे पानी व कम दबाव की समस्या आती है, इसलिए नई लाईन में जलापूर्ति शुरू होते ही पुरानी पाइप लाईनों को तुरंत बंद किया जाना चाहिए। अविकसित क्षेत्रों जैसे बरड़ा बस्ती, क्रेशर बस्ती, तालाब गांव में पाईप लाईन डालने की योजना बनाई जाये और पाईप लाईन डाले जाने तक वहां पर सोलर बोरिंग लगाकर लोगों को तत्काल पेयजल उपलब्ध करवाया जाये। अन्य स्थानों पर ट्यूबवैल लगाने के लिए डीएमएफटी फण्ड का भी उपयोग किया जाये। इसी प्रकार शहर की बहुमंजिला इमारतों को भी पेयजल आपूर्ति की योजना बनाकर कार्य किया जाये।
अधिकारियों ने विधायक को अवगत करवाया गया कि मुख्य अभियंता (शहरी एवं एन.आर. डब्ल्यू) पीएचईडी जयपुर को कोटा शहर के वितरण उपखण्ड प्रथम के 93.50 लाख एवं वितरण उपखण्ड द्वितीय के 89.70 लाख के पाइप लाईन बदलने के प्रस्ताव भेजे गये हैं, इस पर उन्होंने मुख्य अभियंता को फोन कर प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने को कहा। जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने शहर के विभिन्न स्थानों पर कब दबाव से जलापूर्ति एवं कई स्थानों पर पाईप लाईन डालने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि शहर का निरंतर विस्तार हो रहा है, आसपास के गांव भी अब शहर की आबादी में शामिल हो गए है लेकिन यहां अभी भी चम्बल का शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है, इसलिए यहां भी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। नगर निगम कोटा दक्षिण नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी ने कहा कि सभी वार्डों में सर्वे करवाकर आवश्यकता के अनुसार पाईप लाईन डालने का कार्य स्वीकृत करवाना चाहिए और काम समयबद्ध तरीके से पूरे होने चाहिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता डी एन व्यास, अधीक्षण अभियंता भारत भूषण मिगलानी, अधिशाषी अभियंता प्रकाशवीर नाथानी, अधिशाषी अभियंता ललित शर्मा सहित अन्य अभियंता भी मौजूद रहे।