Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानखांडल विप्र समाज के 400 बालकों का हुआ जनेऊ संस्कार

खांडल विप्र समाज के 400 बालकों का हुआ जनेऊ संस्कार



जयपुर । लालचंदपुरा में 400 ब्राह्मण बालकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार खांडल विप्र शाखा सभा लालचंदपुरा निवारू द्वारा आयोजित किया गया। यह सामूहिक उपनयन संस्कार अब तक के आयोजित विभिन्न सामूहिक कार्यक्रमों से भव्य रहा। संत महात्माओं के सानिध्य में विधि विधान अनुसार संपन्न हुआ इसके लिए कार्यक्रम के आयोजक एवं संयोजक जगदीश नारायण रूथला व उनकी टीम की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।

कार्यक्रम में विधायक स्वामी बालमुकुन्दाचार्य, विधायक गोपाल बील, माण्डल, इंदौर से स्वामी विष्णु प्रपन्नाचार्य, लोहार्गल पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य , पूर्व न्यायाधिपति बनवारी लाल चोटिया, न्यायाधीश युधिष्ठिर शर्मा, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद, लोहार्गल धाम के अध्यक्ष एवं केपीएस उड़ान के सचिव ओम प्रकाश सेवदा, खांडल विप्र महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल बोचीवाल, महासचिव अशोक खांडल, प्रदेश अध्यक्ष अनिल नवहाल, जिला अध्यक्ष अशोक काछवाल, कर्मचारी समाज के प्रदेश अध्यक्ष महेश चोटिया, महामंत्री संतोष बीलवाल, राष्ट्रीय महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पीपलवा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित केसरी चंद भवन लाल शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष पाराशर, जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष जगदीश नारायण शर्मा, जयपुर महानगर अध्यक्ष गोविंद जौहरी एवं दूर दराजों से पधारे हुए सभी विप्र जनों की गरिमामय उपस्थित ने कार्यक्रम को और अधिक उत्साहवर्धक बनाया।

इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने का काम राम प्रसाद मंगलहारा एवं नवल बीलवाल का रहा । साथ आयोजन समिति ने जिन्होंने रात दिन मेहनत कर इस आयोजन को सफल बनाया। आयोजन समिति ने उन सभी अभिभावकों का आभार जताया जिन्होंने अपने बच्चों को उपनयन हेतु तैयार कर लेकर आए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular