कोटा, 10 फरवरी | विधायक संदीप शर्मा ने कहा है कि किताबें विद्यार्थियों की सर्वश्रेष्ठ मित्र हैं जो उनके जीवन में निष्ठा, समर्पण, परिश्रम, दया, सहानुभूति जैसे गुणों का सूत्रपात करती हैं। अधिकांश व्यक्ति को स्वयं जीवन जीकर अनुभव प्राप्त करते हैं लेकिन पुस्तकें एकमात्र ऐसा माध्यम है जो एक व्यक्ति को कई व्यक्तियों के जीवन के अनुभव सिखा देती हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को और विशेष रूप से विद्यार्थियों को अध्ययन करने की आदत डालनी चाहिए जिससे न केवल उनके ज्ञान में अभिवृद्धि होगी बल्कि एकाग्रता और स्मृति में भी सुधार होगा।
शर्मा सोमवार को कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पीमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय श्रीनाथपुरम् बी में अपने विधायक कोष से स्वीकृत देशभक्ति और ज्ञानवर्द्धक पुस्तकों का वितरण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों के शिक्षकगणों के आग्रह पर उन्होंने अपने कोष से पहली बार पुस्तकों के लिए राशि अनुशंसित की है, यह पुस्तकें क्षेत्र के विभिन्न राजकीय विद्यालयों को वितरित की गई हैं जो पुस्तकालयों के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए उपलब्ध करवाई जायेंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समग्र शिक्षा अभियान के अति जिला परियोजना समन्वयक रूपेश कुमार ने विधायक संदीप शर्मा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षकों के आग्रह पर तत्काल अपने कोष से राशि जारी दी, निश्चित रूप से यह पुस्तकें बालकों में अध्ययन के प्रति रूचि विकसित करेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यनारायण ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
