जयपुर, 1 फरवरी। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री की ओर से केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में घोषणा की है कि शहरों के स्वच्छता सर्वेक्षण की तरह देश में निवेश के लिए राज्यों के बीच सूचकांक जारी किया जाएगा, इससे राज्यों के बीच निवेश प्रोत्साहन के क्षेत्र में स्वच्छ प्रतिस्पर्धा का माहौल बनेगा और राज्य सरकारें औद्योगिक निवेश के लिए ज्यादा सजग होंगी।
संरक्षक सुरजाराम मील का कहना है कि बजट में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर ध्यान दिया गया है, कर प्रावधानों के साथ केवाईसी जैसी जटिलताओं को दूर किया गया है। कंपनियों के विलय को आसान बनाया गया है। इससे देश में बेहतरीन औद्योगिक वातावरण बनेगा।
फोर्टी मुख्य सचिव गिरधारी खंडेलवाल का कहना है कि यह बजट युवा वर्ग को समर्पित है। इसमें इनोवेशन और स्टार्टअप के साथ रिसर्च और डेवलपमेंट पर खास ध्यान दिया गया है। स्टार्टअप के लिए फंड ऑफ फंड की घोषणा और स्टार्टअप प्रोत्साहन राशि 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ करने से युवा स्टार्टअप को प्रोत्साहन मिलेगा।
फोर्टी वुमन विंग की महासचिव ललिता कुच्छल का कहना है कि महिला वित्त मंत्री से देश की महिला उद्यमियों को कई उम्मीदें थीं । उन्होनें उम्मीदों पर खरा उतरे हुए 70 प्रतिशत महिलाओं को देश की अर्थव्यवस्था से सीधे जोड़ने का ऐलान किया है जो सराहनीय है। बजट में एससी एसटी वर्ग की 5 लाख महिलाओं के लिए 2 करोड़ का टर्म लोन की घोषणा की गई है, बेहतर होता कि सभी महिला उद्यमियों के लिए यह योजना होती।
