Wednesday, April 23, 2025
Homeराजस्थानउपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के जन्मदिन पर हुआ रक्तदान 

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के जन्मदिन पर हुआ रक्तदान 


जयपुर, 30 जनवरी |  संस्कृति सोशल क्लब, ओम शिव भगवती सेवा संस्थान और बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार, 30 जनवरी को विद्याधर नगर की विधायक एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के जन्मदिवस के अवसर पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केक कटिंग सेरेमनी से हुई, जिसमें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का भव्य स्वागत किया गया। आयोजकों ने उन्हें माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस की चेयरपर्सन पुष्पा बियानी, चेयरमैन डॉ. राजीव बियानी, डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी, डीन एवं प्रिंसिपल डॉ. ध्यान सिंह गोठवाल, संस्कृति सोशल क्लब की अध्यक्ष अनीता दीपक गुप्ता और ओम शिव भगवती सेवा संस्थान की अध्यक्ष कमलेश देवी हरफूल कुमावत व कैंप संयोजक हरफूल कुमावत प्रमुख रूप से शामिल थे।

रक्तदान शिविर में सैकड़ों नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज सेवा की मिसाल पेश की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताया। इस रक्तदान शिविर में लगभग 360 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो जरूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा। कार्यक्रम के दौरान ओम शिव भगवती सेवा संस्थान के सामाजिक कार्यों पर आधारित पुस्तक व बियानी कॉलेज द्वारा प्रकाशित प्रेरणादायक पुस्तक “स्वयं की खोज” का भी विमोचन किया गया । कार्यक्रम के अंत में कैंप संयोजक हरफूल कुमावत ने कहा कि यह आयोजन न केवल जरूरतमंदों की मदद करेगा, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता भी बढ़ाएगा।  कार्यक्रम का सफल संचालन इवेंट कोऑर्डिनेटर हीना शर्मा ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular