जयपुर, 25 दिसम्बर | गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा आज विशाल तुलसी कलश यात्रा और पोती यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ | मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पातालपुरी पीठाधीश्वर महंत बालक दास महाराज अपने मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का स्वागत करेंगे इसी क्रम में आज रघुनाथ जी अति प्राचीन मंदिर से जयपुर के प्रमुख संत महंत नहर के गणेश जी जयकुमार, महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी पंचमुखी मंदिर महंत रामराज दास महाराज प्राचीन श्याम मंदिर लोकेश, पुजारी संघ अध्यक्ष कमलेश, प्रेमपाल, आदर्श नगर विधानसभा प्रत्याशी रवि नैयर 200 से अधिक महिला तुलसा के पौधे को कलश के रूप में रखकर नाचते गाते मंगल गीत गाते मंदिर श्री गीता गायत्री जी पहुंचे जहां व्यासपीठ पूजन उपरांत महंत बालक दास जी ने भागवत कथा का महत्व बताया भागवत कथा जीवन को तारती है |
