Saturday, December 6, 2025
Homeस्वास्थ्य2 लाख से अधिक लोगों का बेहतर स्वास्थ्य के लिए हुआ प्रकृति...

2 लाख से अधिक लोगों का बेहतर स्वास्थ्य के लिए हुआ प्रकृति परीक्षण





जयपुर, 24 दिसम्बर । आयुष मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के अंतर्गत पूरे देश में आमजन के स्वास्थ्य के लिए प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है। देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव नीरज कुमार पवन का सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रकृति परीक्षण किया गया। जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम, हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्यालय वाटिका, राजकीय महाविद्यालय रेनवाल जयपुर में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों का प्रकृति परीक्षण करने के साथ जयपुर एवं अन्य जिलों के संस्थानों और कार्यालय में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों की टीम द्वारा बड़ी संख्या में प्रकृति परीक्षण किया गया।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने बताया आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (NCISM) के सहयोग से राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों द्वारा ‘देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’ के अंतर्गत आमजन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है। अब तक 2 लाख से अधिक लोगो का राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों द्वारा प्रकृति परीक्षण किया जा चुका है। इस अभियान के अंतर्गत 25 दिसंबर 2024 तक आमजन का प्रकृति परीक्षण किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जन-स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, लोगों को उनकी दोष-प्रकृति (शारीरिक प्रकृति) को समझने में सहायता करना, और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित करना है।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर से देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के नोडल अधिकारी डॉ भानु प्रताप सिंह ने बताया आयुष मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर पूरे देश के आयुर्वेद संस्थानों के साथ राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर द्वारा आम जन का प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है।मंगलवार को राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान से कुलसचिव डॉ अनिता शर्मा, डॉ. सी आर यादव, डॉ. एच. एम. एल. मीणा, डॉ सुनील यादव ,डॉ. निशा ओझा, डॉ निशा गुप्ता, डॉ के भारती, डॉ. सुमन शर्मा, डॉ गुलाब पमनानी, डॉ सुदीप्त रथ, डॉ. गोपेश मंगल, डॉ राकेश नागर, डॉ महेंद्र प्रजापति, डॉ अनमोल, डॉ प्रीति, डॉ रितेश रमनानी, डॉ विशाल प्रजापति, डॉ वैभव बापट एवं अन्य चिकित्सकों एवं संयुक्त निदेशक जे पी शर्मा, उपनिदेशक चंद्रशेखर शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी नरेश कुमार गुप्ता के सहयोग से जयपुर के साथ अन्य जिलों में आमजन एवं युवाओं का बड़ी संख्या में प्रकृति परीक्षण किया गया। हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमारे शरीर की प्रकृति को जानना हम सभी के लिये बहुत जरूरी है इसके लिए इस अभियान को चलाया गया है। 25 दिसंबर तक अभियान के अंतर्गत सरकारी एवं निजी कार्यालय, संस्थानों, सार्वजनिक स्थानो पर आमजन का राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों द्वारा उनका प्रकृति परीक्षण करने के साथ उनके स्वास्थ्य से संबंधित सलाह भी दी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular