Wednesday, January 28, 2026
Homeलोकल न्यूज़किसान सम्मेलन में आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र बनी जिला स्तरीय प्रदर्शनी

किसान सम्मेलन में आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र बनी जिला स्तरीय प्रदर्शनी



जयपुर, 13 दिसंबर। राजस्थान सरकार किसानों के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने एवं आमदनी को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर  पर दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान के सभागार में शुक्रवार को किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रमुख व अन्य अतिथि गण द्वारा प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। इसके साथ ही कृषि विभाग की योजनाओं से लाभान्वित कृषकों को वित्तीय स्वीकृति का वितरण भी किया गया। इस दौरान कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई तथा किसानों को गोपाल कार्ड का भी वितरण किया गया।

सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय जयपुर के तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शनी में राजस्थान सरकार की उपलब्धियों एवं एक साल के विकास कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। किसान सम्मेलन में आए कृषकों, महिलाओं, छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी में लगे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की स्टाल पर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। जिला स्तरीय प्रदर्शनी  में लगी राजीविका, विद्युत,पर्यटन,आयुर्वेद कृषि, सरस आदि स्टॉल आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। समारोह के अंत में संयुक्त निदेशक कृषि (वी.) राकेश कुमार पाटनी जिला परिषद ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में विधायक महेंद्र पाल मीना,  विधायक रामावतार बैरवा, विधायक कैलाश वर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती रमा देवी चौपड़ा, मेयर श्रीमती कुसुम यादव, जिला प्रभारी सचिव श्रीमती अपर्णा अरोरा, संभागीय आयुक्त श्रीमती रश्मि गुप्ता,  जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिभा वर्मा सहित जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular