जयपुर, 11 दिसम्बर | भजनलाल सरकार कर्मचारियों के हितो में लगातार फैसले ले रही है | इसके चलते जलदाय विभाग में खेमराज कमेटी की रिपोर्ट हुई लागू करने के आदेश जारी कर दिए | जिसके चलते जलदाय विभाग में मीटर रीडर की विसंगति दूर हुई है |अब कमेटी किस रिपोर्ट के आधार पर मीटर रीडर को 2000/- के स्थान पर 2400/-ग्रेड पे मिलेगी | साथ ही मीटर रीडर को 27 वर्ष की सेवा पर 3600 की ग्रेड पे मिलेगी | चौकीदार को एल 1 के स्थान पर एल 2 मिलेगा |
आपको बता दे कि राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ ने खेमराज कमेटी को ज्ञापन दिया था | प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में विसंगतियों बाबत ज्ञापन में पूरा चार्ट बनाकर को सौंपा था | उनमे कई मांगो पर आज सरकार की और से सकारात्मक फैसला लिया गया है | राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा ने सरकार आदेश पर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि जलदाय विभाग के कर्मचारी अपनी पूरी लगन से अपना काम करेंगे |