जयपुर, 11 दिसम्बर | मंदिर श्री गीता गायत्री में पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में गीता जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया | मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि माता गीत गायत्री जी का दिव्य औषधि पंचामृत और विभिन्न तीर्थ जल से अभिषेक किया गया | साथ ही प्रात नूतन नवीन पोशाक धारण कराकर नैना विराम श्रृंगार किया गया | ब्राह्मण विद्वानों द्वारा गीता के पाठ किए गए हवन और महा आरती की गई | आज के दिन गीता जयंती को मोक्षदा एकादशी भी कहा जाता है इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था | गीता हमें संबल प्रदान करने का आदेश देती है वह यह बताती है हमें कर्म प्रधानता भी सिखाती है कि हमें कर्म करना चाहिए और फल भगवान पर छोड़ना चाहिए।।
